भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1/0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में शुरुआती झटकों और मुश्किलों से निकलने के बाद भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया .मुकाबले के नायक लोकेश राहुल और जडेजा रहे। राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली वहीं उनका बखूबी साथ रविंद्र जडेजा ने दिया जिन्होंने 45 नाबाद रन ठोके।
लोकेश राहुल और जडेजा की 108 रनों की शतकीय साझेदारी
भारत ने 5 विकेट 83 रन पर खुद होते हैं जहां भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी लेकिन 108 पर लोकेश राहुल टिके हुए थे उनका बखूबी साथ रविंद्र जडेजा ने दिया जहां दोनों ने मिलकर 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिसमें राहुल ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 13 वां अर्धशतक ठोका रविंद्र जडेजा ने 69 गेंद पर 45 रन की नाबाद पारी खेल । वहीं विनिंग शॉट लगाते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर तीन सफलता अर्जित की दूसरी और सिराज ने 3 विकेट चटकाए, रविंद्र जडेजा को दो सफलता हाथ लगी तो दूसरी और कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
एक समय भारत खो चुकी थी 39 रन पर 4 विकेट
एक समय भारतीय टीम खतरे में नजर आ रही थी जहां भारत ने ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और गिल को महज 39 रनों पर खो दिया था वही हार्दिक और लोकेश राहुल ने 44 रन की साझेदारी निभाई। वहीं हार्दिक के 25 रन पर आउट हो जाने के बाद जडेजा ने लोकेश का साथ दिया और अंत तक नाबाद रहे।
प्लेयर ऑफ़ द मैच
जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया . जहाँ उन्होंने 45 रन के साथ 2 विकेट हासिल किये । जिसके लिए उन्हें एक लाख की राशि दी गई ।
हुंडई वर्ण फेरोसियस प्लेयर ऑफ़ द मैच
स्टार्क को 3 विकेट लेने के लिए हुंडई वर्ण फेरोसियस प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया जिसके लिए उन्हें 1 लाख की राशि दी गई .
ड्रीम XI प्लेयर ऑफ़ द मैच
मोहम्मद शमी को ड्रीम XI प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया जहाँ उन्होंने 3 विकेट हासिल किये जिसके लिए उन्हें एक लाख की धनराशि दी गई ।
ACC ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ़ द मैच
ACC ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब लोकेश राहुल को दिया गया जहाँ उन्होंने 75 रन की नाबाद पारी खेली , जिसके लिए उन्हें एक लाख की धन राशि दी गई ।