T20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन शुरू हो चुका है. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने 2007 में यानी पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ही खिताब हासिल किया था. तब से लेकर अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जो अब तक नहीं टूटे हैं और शायद आगे भी नहीं टूटेंगे.
सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक 21 मैच खेले हैं और इस दौरान 845 रन बनाए हैं और उनका औसत 76.81 का रहा है.
एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन
T20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 2014 के T20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 319 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा अर्धशतक
T20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. अब तक वह T20 वर्ल्ड कप में 10 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका यह रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया है.
सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. T20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने कुल मिलाकर 32 शिकार किए, जिसमें उनके 21 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल है.
50 से अधिक रनों की पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट
T20 वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा रनों की पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम दर्ज है. 2007 के T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में 16 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 362.50 का रहा था.