टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाला है. रोहित शर्मा इस बार भारतीय टीम को खिताब जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन टीम इंडिया के लिए इस बार T20 वर्ल्ड कप जीतना लगभग नामुमकिन लग रहा है. इसके पीछे कुछ कारण है, जिनके बारे में हम आपको बता देते हैं.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी है कमजोर
भारतीय टीम में कुछ समस्याएं हैं. टीम इंडिया के कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और T20 वर्ल्ड कप में भारत को बड़ी-बड़ी टीमों से खेलना होगा, जहां छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है. ऐसे में अगर कुछ मैचों में बल्लेबाज फ्लॉप होते हैं तो टीम इंडिया हार जाएगी.
गेंदबाजी में भी है समस्याएं
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है. शमी भी बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं. लेकिन शमी और भुवनेश्वर कुमार के अलावा टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों को ज्यादा अनुभव नहीं है. इस वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेलने में समस्या हो सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलना होता है मुश्किल
भारतीय खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही एशिया से बाहर जाकर खेलना मुश्किल रहता है. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में. ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज रफ्तार और उछाल वाली होती हैं, जहां रन बनाने में बहुत ही दिक्कत होती है.
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जब वह चलते हैं तो विपक्षी टीमों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है. लेकिन हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिल रही है. अगर T20 वर्ल्ड कप वह फ्लॉप होते हैं तो भारत की लुटिया डुबो सकते हैं.