भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसे टीम इंडिया ने पांचवे दिन 188 रनों से अपने नाम कर लिया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. इस जीत का फायदा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी हुआ है. टीम इंडिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से उस धुरंधर खिलाड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, जो 22 महीनों से मौका मिलने का इंतजार कर रहा था और टीम इंडिया में वापसी करते ही इस धुरंधर खिलाड़ी ने पहले ही मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बड़ा विश्व रिकॉर्ड बना डाला. साथ ही इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावेदारी भी ठोक दी है.
धुरंधर भारतीय ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत की तरफ से बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव की हम बात कर रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट निकाले और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. आपको ना पता हो तो बता दें कि उन्हें पूरे 22 महीने बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने वापसी करते ही धमाल मचा दिया.
कुलदीप यादव ने केवल 8 विकेट ही नहीं चटकाए, बल्कि पहली पारी में उन्होंने 40 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी. इसी के साथ कुलदीप यादव भारत के उन स्पिनर गेंदबाजों में शामिल हो गए, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता है. सबसे पहले यह उपलब्धि हरभजन सिंह ने हासिल की थी. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी यह कमाल किया और अब कुलदीप भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं.