IND vs AUS- “मैं तो इसे पनौती समझता था ये तो हीरो निकला”, केएल राहुल की 75 रनो की पारी से बची टीम इंडिया की लाज, तो भारतीय फैंस ने लुटाया प्यार

केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज़ की है। केएल राहुल ने इस मैच में 91 गेंदों पर 1 छक्का और 7 चौके की मदद से विजयी 75 रन की पारी खेली। जिस वजह से टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS ODI) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आज यानी शुक्रवार 17 मार्च को 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला गया। जिसमे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने रविंद्र जडेजा के साथ शतकीय पारी से भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

केएल राहुल की 75 रनो की पारी से बची टीम इंडिया की लाज
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने इस मैच में भारत की कप्तानी संभाली। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 189 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है।

लेकिन इस जीत में केएल राहुल का बहुत बड़ा योगदान रहा, एक वक़्त में भारत इस रन चेज में पिछड़ रहा था। तभी केएल राहुल ने अपनी सूझबूझ की बल्लेबाज़ी से भारत को जीत दिलाई। केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की जमकर तारीफ कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *