IND-BAN मैच के दौरान विराट कोहली का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, अंपायर से ही करने पर लगे बहस

भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल खेला जा रहा है. भारतीय टीम जीत से बस 3 विकेट दूर रह गई है. हालांकि टीम इंडिया को बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आउट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लेकिन इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है.

यह वीडियो तीसरे दिन के खेल के दौरान का बताया जा रहा है, जब अंपायर के गलत फैसले पर विराट कोहली भड़क गए और अंपायर से बहस करने लगे. इस वीडियो में विराट कोहली के साथ-साथ कुलदीप यादव भी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्हें गेंद पर लात मारते हुए भी देखा जा सकता है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था, जो ये दोनों भारतीय खिलाड़ी इतना गुस्सा हो गए.

विराट कोहली हो गए आग बबूला

दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के 65वें ओवर के दौरान की है. इस ओवर में जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे तो लिटन दास उनके जाल में फस गए. हालांकि अंपायर ने लिटन दास को नॉट आउट करार दिया. फिर भारतीय टीम ने रिव्यु लिया. रीप्ले में साफ दिख रहा था कि लिटन दास आउट थे. लेकिन इम्पैक्ट की वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया और इस वजह से विराट कोहली के साथ-साथ कुलदीप यादव भी काफी नाराज दिखे.

विराट कोहली तो इस दौरान अंपायर से बहस भी करने लगे और कुलदीप यादव भी काफी देर तक गेंद पर गुस्सा निकालते रहे. यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय फैंस भी अंपायर की जमकर क्लास लगा रहे हैं. वैसे भारतीय टीम जीत के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है और जल्द ही मुकाबला जीत सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *