IND-BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जिसकी वजह से पहला टेस्ट जीता भारत, उसे ही अगली सीरीज से कर दिया जाएगा भारतीय टीम से बाहर! चयनकर्ता लगातार कर रहे नाइंसाफी

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले में 188 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण रही. इस मुकाबले में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 8 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. लेकिन इस मैच जिताऊ परफॉर्मेंस के बावजूद उन्हें अगली सीरीज से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसी भविष्यवाणी भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने की है.

अगली सीरीज से हो सकते हैं बाहर

दरअसल, हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यह बयान दिया है कि भले ही कुलदीप यादव ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी उनकी टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं है और उनकी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज से सीरीज के लिए भारतीय टीम से छुट्टी की जा सकती है, क्योंकि उस समय तक रविंद्र जडेजा टीम में वापसी कर चुके होंगे. तो अश्विन और जडेजा की जोड़ी पर ज्यादा फोकस रहेगा और कुलदीप यादव को उस समय प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ सकता है.

मोहम्मद कैफ ने यह भी बताया कि जब कुलदीप टीम से बाहर हुए थे तो उस समय वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. उस दौरान वह काफी इमोशनल थे. उस समय उन पर काफी दबाव पड़ा. लेकिन इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनका हौसला बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *