टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. यह इस साल टीम इंडिया का भी आखिरी मुकाबला होगा. यह मुकाबला भारतीय टीम के एक धुरंधर खिलाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले में इस भारतीय धुरंधर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा और अगर ऐसा होता है तो इस भारतीय धुरंधर का नाम एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएगा.
दूसरे टेस्ट में भारतीय धुरंधर के निशाने पर होगा बड़ा विश्व रिकॉर्ड
बांग्लादेश के विरुद्ध भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. वह इस रिकॉर्ड के बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं और अगर वह ऐसा करते हैं तो उनका नाम कई दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएगा. इस क्लब में दुनिया के बहुत कम ही खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में सफल हो पाए हैं.
रविचंद्रन अश्विन अगर दूसरे टेस्ट में 11 रन बनाते हैं और 7 विकेट लेते हैं तो वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले और 450 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे. इस सूची में अभी तक केवल शेन वॉर्न और स्टुअर्ट ब्रॉड ही शामिल है. शेन वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 3154 रन बनाए और 708 विकेट लिए थे, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3550 रन बनाए और 566 विकेट लिए थे.
रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो अब तक वे टीम इंडिया के लिए 87 टेस्ट मैचों में 2989 रन बना चुके हैं और 443 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अगर दूसरे ही टेस्ट मुकाबले में अश्विन 11 रन और बनाते हैं और 7 विकेट चटका आते हैं, तो वह स्टुअर्ट ब्रॉड और शेन वॉर्न के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी होंगे. टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन 5 शतक और 13 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.