2007 के T20 वर्ल्ड कप में भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने खूब धमाल मचाया था. उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में तो एक ओवर की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर ना केवल गेंदबाज के होश उड़ाए थे, बल्कि हर किसी को हैरान किया था. उस मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी और 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
T20 वर्ल्ड कप में युवराज जैसा कारनामा दोबारा से किसी बल्लेबाज ने नहीं दोहराया. लेकिन एक भारतीय के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में फिर से ऐसा ही कमाल हो सकता है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने वाली है.
युवराज जैसा कमाल कर सकता है ये भारतीय बल्लेबाज
T20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के लगाने का युवराज सिंह का रिकॉर्ड सालों से कायम है, जिसे अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा है. लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस बार युवराज जैसा कमाल कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं. वह टी20 के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज भी हैं.
सूर्यकुमार यादव से T20 वर्ल्ड कप में सबको ऐसी ही आक्रामक पारियों की उम्मीद है. वह टी20 में खूब धमाल मचाते हैं. अब तक T20 की 206 पारियों में उन्होंने 5268 रन बना लिए हैं. वह इस फॉर्मेट में 1 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगता है. उन्होंने 200 से ज्यादा छक्के भी लगाए हैं.