वीडियो: T20 वर्ल्ड कप हारने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लगी लॉटरी, एक-एक क्रिकेटर हुआ मालामाल, जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम

पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार गई थी और इस वजह से वह खिताब भी नहीं जी सकी. पाकिस्तान टीम ने फाइनल में प्रदर्शन तो बहुत ही जबरदस्त किया था. लेकिन उसे जीत नसीब ना हो सकी. भले ही पाकिस्तान टीम फाइनल मुकाबला हार गई. लेकिन पाकिस्तान टीम पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है. टीम का एक-एक क्रिकेटर मालामाल हो गया है और उसे इनाम के रूप में करोड़ों की रकम मिली.

पूरी टीम को मिली कितनी धनराशि?

पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप की रनर अप रही और उसे आईसीसी की तरफ से इनाम के रूप में पूरे एक मिलियन डॉलर की धनराशि मिली. अगर इस रकम को पाकिस्तान की मुद्रा में तब्दील करें तो यह लगभग 22 करोड़ और 25 लाख बैठती है. यानी हर खिलाड़ी के हिस्से में अच्छी खासी रकम आएगी.

किसे मिलेगी कितनी रकम?

पाकिस्तान टीम को इनाम के रूप में 22 करोड़ 25 लाख मिले हैं. इस रकम के 17 हिस्से किए जाएंगे, जिसमें से 16 खिलाड़ियों को और एक हिस्सा मैनेजमेंट को जाएगा. अनुमान के मुताबिक, हर खिलाड़ी के हिस्से में पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग एक करोड़ और 30 लाख रूपये आएंगे.

बिना खेले ही इन खिलाड़ियों को मिलेगी अच्छी-खासी रकम?

पाकिस्तान टीम की तरफ से T20 वर्ल्ड कप में खुशदिल शाह और मोहम्मद हसनैन ने कोई भी मैच नहीं खेला था. फिर भी उन्हें पूरी इनामी राशि मिलेगी. फखर जमां को भी एक मैच खेलने का मौका मिला था. वैसे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी की तरफ से 83 और पीसीबी की तरफ से 31 अमेरिकी डॉलर का भत्ता भी मिल रहा था और यह रकम ₹9500 के लगभग होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *