20 सितंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में भारत की तरफ से कई धाकड़ बल्लेबाज धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में अब तक केवल एक ही बल्लेबाज ने 500 रन बना पाए हैं और वो बल्लेबाज विराट कोहली हैं. लेकिन भारत के 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20I में 500 रन पूरा करने के बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं. आइए देखते हैं कि कौन सबसे पहले इस आंकड़े को छू सकता है.
शिखर धवन
शिखर धवन भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज हैं, जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में बेहद शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 14 टी20 मैचों में शिखर धवन ने 347 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. हालांकि आगामी सीरीज में शिखर धवन नहीं खेलने वाले तो ऐसे में वह इतनी जल्दी 500 रन पूरे नहीं कर पाएंगे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हैं, जो आगामी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध धमाल मचा सकते हैं. वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टी20 मैचों में 318 रन बना चुके हैं और अगर वह आगामी सीरीज में 182 रन बना लेते हैं तो इस टीम के खिलाफ 500 टी-20 रन पूरे कर लेंगे.
केएल राहुल
केएल राहुल भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ T20 मैच खेल चुके हैं और 205 रन बना चुके हैं. अगर केएल राहुल आगामी सीरीज में तीन पारियों में 295 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने 500 टी-20 रन पूरे कर लेंगे.