आईपीएल का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 177 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मुकाबले आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों को अपने रडार पर ले लिया. वहीं उन्होंने इस मैच की पारी के दौरान राशिद खान के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ डाले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ते जी से वायरल हो रहा है.
Sanju Samson ने राशिद खान के ओवर लगाई छक्को की हैट्रिक
नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन के कप्तान (Sanju Samson) ने मोर्चा संभाल रखा है. वह इस मैच में अच्छी फॉर्म मे नजर आ रहे हैं. सैनसन ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बना डाले. वहीं संजू इस मैच के दौरान 13वें ओवर में राशिद खान (Rashid Khan) के ओवर में डाबा बोल दिया.
12वें ओवर की दूसरी गेंद संजू सैमसन ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर बड़ा शॉट खेल दिया लेकिन मिलर के ऊपर से निकल गई और बल्लेबाज को 6 रन मिल गए. वहीं इस ओवर की तीसरी गेंद पर बैकफुट से पुल किया. सैमसन ने स्क्वायर लेग गेंद को 6रनों के लिए बाउड्री के बाहर भेज दिया. चौथी गेंद पर सैमसन ने पुल किया. इस बार फिर उन्होंने गेद मिडविकेट के ऊपर से और गेंद 87 मीटर भेज दिया. यह इस ओवर लगातार तीसरा छक्का था.
Sanju Samson smashed 3 consecutive sixes against Rashid Khan.
WHAT A PLAYER pic.twitter.com/YZGMqwiVbu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2023