VIDEO- सिराज की 145 KMPH की रफ़्तार के आगे फूले ट्रेविस हेड के हाथ-पांव, गुलाटी मारते हुए 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ये फैसला हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी पर भरोसा करते हुए लिया और कप्तान के फैसले को पिछले कुछ समय से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे और वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सही साबित कर दिखाया. पारी की शुरुआत में उन्होंने भारत को सफलता दिलाते हुए ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Mohammed Siraj ने उखाड़ा हेड का लेग स्टंप

सिराज भारत के लिए दूसरा ओवर लेकर आए. पिछले कुछ महीने से खासकर वनडे क्रिकेट में सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है. इस मैच में भी सिराज ने यही किया और अपने ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड (Travis Head) को बोल्ड कर दिया. सिराज की गेंद को हेड समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगती हुए सीधे उनके लेग स्टंप से जा टकराई. हेड 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए.

सिराज के जश्न में शामिल हुए कोहली
हेड को आउट करने के बाद सिराज (Mohammed Siraj) का जश्न देखने लायक था. हेड को बोल्ड करते ही सिराज दोनों हाथ उठाए टीम के दूसरे खिलाड़ियों की ओर बढ़े. सिराज के जश्न में विराट कोहली भी शामिल हुए. कोहली ने भी अपने पारंपरिक स्टाइल में दाहिने हाथ की उंगली उठाए हुए हेड के आउट होने को सेलिब्रेट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *