VIDEO- पुजारा के 100वें टेस्ट पर गावस्कर ने सौंपी कैप, शमी-द्रविड़ समेत पूरी टीम ने दी बधाई, खास मौके पर परिवार वाले भी रहे मौजूद

भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा टेस्ट मुकाबला काफी खास है। टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच चार टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है। जिसका दूसरा मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच पुजारा के लिए अहम इसलिए है क्योंकि ये उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच है। जिसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यादगार बना दिया।

Cheteshwar Pujara को गावस्कर ने थमाई 100वें टेस्ट की टोपी
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि वह अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर पुजारा के पूरे परिवार ने शिरकत की है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चेतेश्वर के लिए ये पल यागदार बनाया। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का स्तम्भ कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को 100वें टेस्ट की खास टोपी दी। उन्हें (Cheteshwar Pujara) ये कैप पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दी।

ऐसा रहा है Cheteshwar Pujara का अब तक का करियर
चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पुएव कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2010 में 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 100 टेस्ट मुकाबलों की 169 पारियां खेल ली है। जिसमें उनके बल्ले से 7201 रन देखने को मिले हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं। साथ ही उनके नाम 34 अर्धशतक, 844 चौथे और 15 छक्के भी हैं। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 100वां भी।

बॉर्डर-गावस्कर में क्या कहते हैं Cheteshwar Pujara के आंकड़े?
भारतीय टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का नाम टेस्ट क्रिकेट में बहुत जाना माना है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उनके भारतीय टेस्ट टीम का मुख्य स्तम्भ भी कहा जाता है। उन्होंने टीम के लिए बड़ी से बड़ी सीरीज जीती है। ऐसे में उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन कुटना तो लाजमी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खूब सारे रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से 20 मुकाबलों में 1893 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 208 चौके और तीन छक्के भी जड़े हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *