महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज अरुंधती रेड्डी (Arundhati Reddy) भले ही गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने धमाकेदार पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। 16 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मैच गुजरात जायंट्स ने 11 रन से अपने नाम किया, मगर दिल अरुंधती ने अपनी तेजतर्रार पारी से जीता। उन्होंने 17 गेंदों पर 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसको देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उमकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।
WPL 2023: अरुंधती की ताबड़तोड़ पारी भी नहीं दिला सकी दिल्ली को जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई और 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बीच दर्शकों को अरुंधती रेड्डी की तूफ़ानी पारी देखने को मिली।
जिन्होंने डीसी की पारी के आखिरी ओवरों में जमकर रन बटोरे। उन्होंने 17 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली और दिल्ली के जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा। लेकिन 15 गेंदों में जब 15 रन की दरकार रह गई तो वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गईं। जिसके बाद आखिरी विकेट 11 रन शेष रहते गिर गया। परिणामस्वरूप, मेग लेनिंग की टीम के हाथों से ये मुकाबला पूरी तरह से निकल गई। लेकिन मैच खत्म होने के बाद फैंस अरुंधती की तारीफ करते दिखे।
What a win for Gujrat giants.
A close encounter but ended in Gujrat sides.
Arundhati Reddy was a star with bat today.#wpl #ipl #DCvsGG #arundhati pic.twitter.com/Qu69nyZhh2— Newz 4U (@newzz4u) March 16, 2023
Bdw till today ,DC had treated Arundhati Reddy as an extra
Today she got her opportunity n showed what she can do…Same will happen with at least half of the other Indian players who aren’t getting any chance…only if the reluctance of their captains’ ends#WPL2023
— ♂️♂️♂️ (@EternalBlizard_) March 16, 2023