भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम (Team India)की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।
टॉस भारतीय कप्तान हार्दिक के पक्ष में गया उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। जो टीम के लिए सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तगड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धरासाई कर दिया। पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। मात्र 35.4 ओवरों में 188 रन पर ढेर हो गई। मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक का विराट कोहली से बदतमीजी करते हुए दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या ने लाइव मैच में कर दी कोहली की बेइज्जती
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव यह है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या बढ़िया कप्तान है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन उनके अंदर रोहित और धोनी की तरह शांत स्वभाव नहीं है।
हार्दिक कप्तान होते हुए भी अपनी टीम के खिलाड़ियों पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं। कभी-कभार तो अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों से भी बदतमीजी करते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के दौरान भी एक मैच में वह मोहम्मद शमी को गाली देते हुए नजर आए थे। ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में हुआ है। कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे उन्हें समझाने हार्दिक पांड्या खड़े हुए थे, साथ में ही दिग्गज विराट कोहली भी खड़े थे।
विराट पांड्या को कुछ कह रहे थे और पांड्या बीच में ही विराट की बात को अनसुना करते हुए मुड़ कर चले गए विराट फिर भी पांड्या को कुछ कहते हुए दिखे। वीडियो में साफ देखा गया कि पांड्या विराट कोहली को नजरअंदाज कर रहे हैं। विराट टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें कप्तानी का भी बेहद अनुभव है। अगर वो कोई सलाह दे रहे हैं तो पांड्या को उन्हें इस तरह नजरंदाज करना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर पांड्या की इस हरकत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya ignoring Virat Kohli https://t.co/CMqwQCOAwT
— Immy|| (@TotallyImro45) March 17, 2023