16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और क्रिकेट प्रेमियों पर भी इस टूर्नामेंट का खुमार सर चढ़कर बोलने लगा है. हालांकि टूर्नामेंट का असली रोमांच तो 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड के मैचों के साथ शुरू होगा. टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है. भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण रहेगा, जिसे टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में मजबूत से मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे.
पाक के विरुद्ध मैच से हो सकती है इन खिलाड़ियों की छुट्टी
पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. ये खिलाड़ी भले ही टीम इंडिया के स्टार है. लेकिन भारतीय टीम की जीत के लिए रोहित शर्मा ऐसा फैसला ले सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं विराट कोहली का बल्ला चलेगा या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.
इन दो युवाओं का डेब्यू संभव
भारत की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो T20 वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों का ये डेब्यू मैच होगा और ये दोनों खिलाड़ी अपने T20 वर्ल्ड कप डेब्यु मैच में अच्छा प्रदर्शन कर इसे यादगार बनाना चाहेंगे.
ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.