T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. सुपर-12 राउंड के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है. आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेलने उतरी और इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन गेंदबाजों ने हर किसी को हैरान किया. भारतीय टीम की तरफ से एक गेंदबाज ने आखिरी ओवर में 3 गेंदों में 3 विकेट झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाई.
ये गेंदबाज रहा टीम इंडिया की जीत का हीरो
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत से मिले लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया आसानी से पूरा कर सकती थी. एक समय तो ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के बेहद नजदीक पहुंच चुकी थी. लेकिन आखिरी ओवर में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 गेंदों में 3 विकेट झटक लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 180 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच हार गई.
मोहम्मद शमी के अलावा भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 20 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. वहीं अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युज़वेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट निकाला. लेकिन अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 34 रन लुटाए और वह काफी महंगे साबित हुए. चहल और हर्षल पटेल ने भी काफी रन दिए.
बल्लेबाजों ने किया ऐसा प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वह 14 गेंदों में 15 रन बनाकर ही आउट हो गए. वहीं विराट कोहली भी 13 गेंदों में 19 रन बना पाए. हालांकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेली. लेकिन हार्दिक पांड्या 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.