भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार है और इंग्लैंड की टीम भी काफी खतरनाक है. वहीं पाकिस्तान की टीम भी काफी सुर्खियों में रहती है. मौजूदा समय में इन तीनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2022 में इन तीनों टीमों ने लगभग बराबर मैच खेले हैं. आइए देखते हैं कि तीनों टीमों में से किसने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं.
भारत
भारतीय टीम की बात करें तो इस साल टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. टीम इंडिया इस साल 70 मैचों में से 44 मुकाबले जीतने में सफल रही है. जबकि 21 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मुकाबला टाई रहा और तीन मैच बेनतीजा रहे.
इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम की बात करें तो इस साल उसने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 53 मैच खेले हैं, जिसमें से 28 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही और 20 मैचों में उसे शिकस्त मिली. जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे और दो मैच बेनतीजा रहे.
पाकिस्तान
भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान की बात करें तो इस साल उसने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 42 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 23 मुकाबले जीतने में सफल रही और 17 मैचों में उसे हार मिली. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ हो गए.