भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों. लेकिन वह आज भी क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. वीरेंद्र सहवाग जब खेलते थे तो उनकी बल्लेबाजी देखने में फैंस को बहुत मजा आता था. वह मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाने लगते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार वीरेंद्र सहवाग को टीम के कोच ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था और उस समय तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात को लेकर हंगामा काट दिया था. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या था.
कोच ने सहवाग को जब मारा था थप्पड़
दरअसल, यह घटना 2002 की है जब भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी. उस समय टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे और हेड कोच जॉन राइट थे. उस सीरीज में वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन खराब रहा. वह लगातार आउट होकर पवेलियन लौट जाते. इस वजह से कोच जॉन राइट सहवाग से बहुत नाराज थे, जिस वजह से उन्होंने गुस्से में उन्हें एक थप्पड़ भी मार दिया था.
भड़क उठे थे सौरव गांगुली
जब सौरव गांगुली को इस घटना का पता चला तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह कोच पर भड़क गए थे. उन्होंने तत्कालीन मैनेजर राजीव शुक्ला से कहा था कि कोच को सहवाग से माफी मांगनी होगी. इस बारे में राजीव शुक्ला ने जॉन राइट से बात की. तब उन्होंने कहा था कि उन्होंने सहवाग को थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि धक्का दिया था और एक शिक्षक के तौर पर उन्होंने अपना गुस्सा निकाला था.
सचिन तेंदुलकर ने शांत कराया था मामला
सौरव गांगुली फिर भी शांत नहीं हुए और अपनी बात पर अड़े रहे. लेकिन तब सचिन ने यह मामला शांत कराया था. उन्होंने सौरव गांगुली से बात की और कहा कि अगर कोच माफी मांगेंगे तो इससे टीम में उनकी इज्जत कम हो जाएगी और इसका नुकसान हमें ही होगा. तब सहवाग और सौरव गांगुली दोनों शांत हुए और मामला खत्म हो गया.