15 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में शुभमन गिल के अलावा गुजरात टाइटंस का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या की टीम ने पारी की शुरुआत तो शानदार की लेकिन इस लय को कायम नहीं रख सकी। आखिरी ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जीटी की हालत खराब कर दी। ऐसे में टीम के हेड कोच कप्तान हार्दिक पर झल्लाते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या पर झल्लाते हुए नजर आए आशीष नेहरा
दरअसल, छक्के-चौकों की झड़ी लगा साई शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई। शुरुआती ओवरों में दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर रन कुटे। लेकिन साई के पवेलियन लौट जाने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज जीटी की टीम पर हावी होते हुए नजर आए और फील्डिंग टीम ने मोमेंटम अपनी ओर मोड़ लिया। गिल के अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सका और एक बड़ा कोलैप्स देखने को मिला।
इसी बीच 20वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अपना भौकाल दिखाया और चार खिलाड़ियों का विकेट अपनए नाम किया। जिसमें से एक रन आउट रहा। वहीं, अपनी टीम की ऐसी हालत देख आशीष नेहरा अपना गुस्सा नहीं रोक सके और कप्तान हार्दिक पांड्या पर झल्लाते दिखे। उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
शुभमन गिल ने जड़ा शतक
पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गिर जाने के बाद शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गेंदबाजों की धुलाई करते हुए उन्होंने 58 गेंदों पर 101 रन बनाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 47 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। ऋद्धिमान,राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी बिना खाता पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 8 रन और डेविड मिलर 3 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, गिल की शतकीय पारी की मदद से जीटी ने 188 रन का स्कोर खड़ा किया।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 15, 2023