गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनका बल्ला इस सीजन में आग उगल रहा है. गिल ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए आपने आईपीएल करियर की पहले सेंचुरी जमा है, लेकिन उनके इस शतक से गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) खुश नहीं दिखें. उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shubman Gill शतक से खुश नहीं दिखें आशीष नेहरा
आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से आईपीएल की पहली सेंचुरी देखने को मिली. उन्होंने 58 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. लेकिन उनकी शतक के बाद गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) खुश नजर नहीं आए.
क्योंकि गुजरात की टीम के बल्लेबाज जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उस लिहाज से लग रहा था कि स्कोर 200 या 230 के पार जाएगा. लेकिन अंत में पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. और 190 रन बनाने के लाले पड़ गए. जिसकी वजह से आशीष नेहरा टेंशन में नजर आए.
गिल ने शतक के करीब की धीमी बल्लेबाजी
इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुरूआच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की की थी. लेकिन जैसे -जैसे वो अपन शतक के करीब बढ़ रहे तो उनका स्ट्राइक रेट तेजी से गिरता चला गया. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के चक्कर में धीमा खेलेना शुरू कर दिया. यह कारण रहा कि GT 200 रनों के स्कोर को भी नहीं छू सकीं.
Just when #EveryGameMatters, Sublime Gill scores a ton to remember at Ahmedabad#GTvSRH #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 | @gujarat_titans pic.twitter.com/f5yYAQC9o6
— JioCinema (@JioCinema) May 15, 2023