भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में एक सुनहरे दौर से गुजर रही है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 132 और पारी से रौंदने के बाद टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है। इस जीत के साथ भारत ने कई रिकॉर्ड तो तोड़े ही साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान भी हासिल कर लिया है। इसके अलावा कंगारुयों के खिलाफ जीत में चमके रविचंद्रन अश्विन, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की रैंकिंग में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है।
टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज में मात दी थी। जिसके बाद भारत वनडे और टी20 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंच गया था। ऐसे में सभी की नजरें नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट पर थी। जिसमें मेहमान ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने इस तरह पछाड़ा की उन्हें हवा भी नहीं लगी। 132 रन और पारी के साथ टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टेस्ट में भी नंबर-1 बन चुका है।
नागपुर टेस्ट से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज टीम इंडिया ने अब पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम एशियाी मुल्कों के बीच तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाली पहली और दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। 115 अंकों के साथ भारत शीर्ष पर कायम है जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का नंबर आता है।
ICC Ranking: अश्विन-जडेजा और रोहित ने लगाई लंबी छलांग
एक टीम के तौर पर तो भारत ने विश्व क्रिकेट में अपना कब्जा कर ही लिया है। वहीं खिलाड़ियों ने भी इस समय कोहराम मचाया हुआ है। टी20 में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं तो वहीं मोहम्मद सिराज वनडे फॉर्मेट से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में धमाल मचाने वाले रविचंद्रन अश्विन टेस्ट प्रारूप में गेंदबाजी की रैंकिंग में नंबर-2 पर कायम है।इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को शतक ठोकने के बाद 2 पायदान का फायदा हुआ है। अब रोहित 10 से 8वें स्थान पर आ गए हैं।