VIDEO- पहले बल्ले को चूमा, फिर दर्शकों के आगे झुकाया सिर, शुभमन गिल ने तूफ़ानी शतक के बाद जश्न से भी लूट ली महफ़िल

आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जो कि GT के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया.

वहीं इस मैच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने गढ़ में मेहमान टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इस दौरान गिल ने खास अंदाज में सेंचुरी का सेलिब्रेशन बनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shubman Gill ने हैदराबाद के खिलाफ ठोका शतक

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह इस सीजन में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं. गिल ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए सेंचुरी जमा दी है.

उन्होंने 57 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 1छक्के और 13 चौके देखने को मिले. यह उनकी आईपीएल की पहला शतक है. उन्होंने शतक होने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *