T20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन शुरू हो चुका है. फिलहाल ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जा रहे हैं. असली रोमांच तो 22 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. आइए इससे पहले जान लेते हैं भारत के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
युवराज सिंह
T20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर युवराज सिंह का नाम आता है. उन्हें लोग सिक्सर किंग के नाम से भी जानते हैं. युवराज ने T20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले, जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 33 छक्के लगाए और 593 रन बनाए.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. रोहित T20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31 छक्के लगाए हैं और वह 847 रन भी बना चुके हैं.
विराट कोहली
T20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जो 21 मैचों की 19 पारियों में 20 छक्के जड़ चुके हैं और वह इस टूर्नामेंट में 845 रन भी बना चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 16 छक्के लगाए और 529 रन बनाए.
सुरेश रैना
इस सूची में पांचवां स्थान सुरेश रैना का है. रैना ने टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप में 26 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 453 रन बनाए और 12 छक्के जड़े.