भारतीय टीम ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने कर ली। श्रीलंका का धाकड़ अंदाज में सूपड़ा साफ करने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। भारत ने श्रीलंका को दो बार ऑलआउट किया।
श्रीलंका टीम दूसरे वनडे में 215 और तीसरे मैच में महज 73 रन पर ढेर हो गई। वहीं, मेहमान टीम ने पहले वनडे में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन जोड़े। हालांकि, सीरीज में एक बेहद दिलचस्प चीज देखने को मिली कि श्रीलंका का एक प्लेयर हर बार नाबाद पवेलियन लौटा।
तीनों मैचों में नॉट-आउट रहे रजिथा
भारतीय गेंदबाजों के फेर में श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी कई बार फंसे मगर कसुन रजिथा तीन मैचों में नॉट-आउट रहे। रजिथा श्रीलंका के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने गुवाहाटी में 19 गेंदों में 9 रन जोड़े। रजिथा ने कोलकाता में दूसरे वनडे में 21 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। वह तीसरे मुकाबले में 19 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 39 रन जुटाए। उन्होंने यह रन बनाने के अलावा सीरीज में 6 विकेट भी चटकाए।
भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
भारत ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने विराट कोहली (नाबाद 166) और शुभमन गिल (116) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर 390/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका टीम 22 ओवर में ही सिमट गई। भारत ने इस जीत के साथ इतिहास रच डाला है। यह वनडे क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। भारत के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम है, जिसने आयरलैंड को 290 रन से हराया था।