भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया. 391 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम महज 73 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब एक क्रिकेट फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.
वह फैन विराट कोहली से मिलना चाहता था, जिसमें वह सफल भी रहा. उस फैन ने विराट कोहली के पैर छुए. जिस समय ये वाकया हुआ उस समय शुभमन गिल, श्रेयस, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल भी पास खड़े थे. बाद में उस फैन ने विराट कोहली संग फोटो भी वाई. यह फोटो सूर्यकुमार यादव ने क्लिक कीं. सोशल मीडिया पर इससे जड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
यह पहली बार नहीं है कि कोई क्रिकेट फैन मैदान में घुस आया हो. राजकोट में इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले की समाप्ति के बाद एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान में आ धमका और उसने उमरान मलिक के पैरों को पकड़ लिया.
इस तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. विराट कोहली ने 166 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 46वां शतक रहा. श्रीलंकाई पारी की बात करें तो उसके बल्लेबाज 25 ओवर भी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 73 रनों पर सिमट गई.
शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. भारत अब वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाला टीम बन चुका हैय. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने आयरलैंड को साल 2008 में 290 रनों से पराजित किया था.