IND vs PAK: T20 विश्व कप के लिए दोनों टीमें घोषित, देखें कौन-सी टीम है ज्यादा खतरनाक

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए गुरुवार को पीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की. इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस बार T20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेलने वाली है. सुपर-12 के लिए 8 टीमों का नाम तय हो चुका है और चार टीमों का चयन क्वालीफायर मैचों के बाद होगा.

भारत या पाक: कौन सी टीम है खतरनाक?

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी का खिताब जीता था. इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में हर हाल में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर जाना चाहेगी. ज्यादातर टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्क्वाड घोषित कर दी है. भारत और पाकिस्तान की टीमों की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. आइए देखते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी टीम ज्यादा खतरनाक है.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच

क्रिकेट प्रेमियों को बेताबी से भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहता है. एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच जल्द मैच होने वाला है. इस बार दोनों टीमों का आमना-सामना T20 वर्ल्ड कप 2022 में होगा. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को एमसीजी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *