भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश टीम ने चौथी पारी में बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी टीम इंडिया ने 471 रन की बढ़त बना रखी है. भारत की तरफ से दूसरी पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया.
पहला शतक तो शुभमन गल के बल्ले से निकला. लेकिन पुजारा के शतक पर सब खुशी से झूम उठे और उनके शतक का ड्रेसिंग रूम में भी जश्न मनाया गया. पुजारा ने पूरे 3 साल, 11 महीने, 13 दिन के बाद टेस्ट में शतक लगाया, जो बहुत ही खास था.
3 साल, 11 महीने, 13 दिन बाद भारतीय धुरंधर ने जड़ा शतक
भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2019 को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था. इस दौरान उन्होंने 52 पारियां खेली. लेकिन उनके बल्ले से कोई शतकीय पारी नहीं आई. हालांकि उनका इंतजार आज खत्म हुआ और उन्होंने बेहतरीन शतक ठोक दिया.
बनाया बड़ा विश्व रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने 102 रन की पारी खेली और यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक रहा. अब चेतेश्वर पुजारा भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनके 97 टेस्ट मैचों में 6984 रन हो चुके हैं और जल्द ही वह 7000 रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं और सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ सकते हैं.