IND vs BAN: 150 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश, WWWWW…… कुलदीप यादव ने गेंद से उगली आग, आज ही मुकाबला जीत सकती है भारतीय टीम

भारत-बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन 150 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की तरफ से गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया. खास तौर पर कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने भी खूब धमाल मचाया.

भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर

बांग्लादेश की टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत ही काफी खराब रही. 16 ओवर में बांग्लादेश टीम ने 49 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बांग्लादेश की टीम संभल ही नहीं पाई. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए, तो वहीं मोहम्मद सिराज 3 विकेट निकालने में कामयाब रहे.

आज ही मुकाबला जीत सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम इंडिया के पास 254 रन की बढ़त है. ऐसे में अगर आज भारतीय टीम बांग्लादेश को ढेर कर लेती है तो टीम इंडिया आज ही मुकाबला जीत जाएगी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लेगी.

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

भारतीय टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने काफी कमाल की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने भी 58 रन बनाए थे. पुजारा ने 90 रन की पारी खेली तो श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन कुलदीप यादव और अश्विन के बीच हुई 92 रन की साझेदारी टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *