IND vs BAN: पहले वनडे और अब टेस्ट, इस भारतीय खिलाड़ी को नहीं रोक पा रहा कोई, ठोके जा रहा शतक पर शतक, जल्द टीम से कर सकता है रोहित शर्मा की छुट्टी

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 500+ रन का लक्ष्य मिला है.

भारत की तरफ से दूसरी पारी में 2 शतक लगे. भारत की तरफ से दूसरी पारी में उस बल्लेबाज ने शतक लगाया, जिसने इसी साल कुछ दिन पहले वनडे में भी शतक जड़ा था और अब ऐसा लगता है कि ये बल्लेबाज जल्द ही रोहित शर्मा की भी भारतीय टीम से छुट्टी कर सकता है.

पहले वनडे और टेस्ट में जड़ा शतक

भारत की तरफ से इस साल शुभमन गिल ने अगस्त में जिंबाब्वे दौरे पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा था. उन्होंने वनडे मैच में 130 रन की पारी खेली थी और अब शुभ्मन गिल ने टेस्ट में भी शतक लगाकर धमाल मचा दिया है. हर तरफ बस उनकी ही चर्चा हो रही है. अपनी पारी में शुभ्मन गिल ने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए.

ऐसा रहा है करियर

शुभ्मन गिल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 15 मैचों में उन्होंने 709 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिस्बेन टेस्ट में तो उनके बल्ले से 91 रन की पारी निकली थी. उस समय वह अपना शतक पूरा करने से बस कुछ ही दिन दूर रह गए थे. लेकिन आज मैच में उन्होंने 110 रन की बेहतरीन पारी खेल कर सबको हैरान कर दिया. अब उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *