भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका पर रिकॉर्ड जीत दर्ज कर एक और सीरीज अपने नाम कर ली. बैटिंग में जहां विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक जड़े वहीं, बॉलिंग में मोहम्मद सिराज, शमी और कुलदीप यादव ने अपना कमाल दिखाया. कप्तान रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बैटर गौतम गंभीर ने रोहित की फॉर्म पर सवाल उठाए हैं.
मैच शुरू हुआ तो रोहित लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने शुभमन के साथ मिलकर श्रीलंका के गेंदबाजों की खासी धुनाई की. दोनो बैटर ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े. एक वक्त लग रहा था कि रोहित इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन, करुणारत्ने की गेंद पर एक लंबा शॉट खेलने के चक्कर में वह कैच दे बैठे. रोहित ने 49 गेंद में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए.
गौतम गंभीर ने रोहित की बाबत कहा, हमें विराट की तरह रोहित को भी स्पेस देने की जरूरत है. विराट के साथ भी यही हुआ था और 3 सालों तक उनके बल्ले से शतक नहीं निकला. ऐसा ही रोहित के साथ है. 50 पारी निकल चुकी हैं लेकिन, वह शतक नहीं बना पाए हैं.
कमेंटेटर गंभीर ने कहा, अगर आप एक या दो सीरीज में सौ नहीं कर पा रहे हो तो वह अलग बात है. हालांकि, रोहित पहले ऐसा करने में कामयाब रहते थे. तीसरे वनडे में वह अच्छी लय में होने के बावजूद चूक गए. ऐसे में रोहित को वर्ल्ड कप से पहले कमाल दिखाना होगा. उन्हें अपनी 2019 की फॉर्म वापस पानी होगी.
पहले मैच में भी शतक से चूक गए थे
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित 17 रन से शतक से दूर रह गए थे. उन्होंने 67 गेंद में 83 रन बनाए थे. दूसरे वनडे में उनका बल्ला खामोश रहा और वह 17 रन ही बना पाए. रोहित ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 648 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बैट से 5 शतक निकले.