T20 वर्ल्ड कप आज से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम इस समय T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना आगाज करने से पहले 18 और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेलने हैं, जिसके लिए भारतीय टीम ब्रिसबेन भी पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के पास अपनी कमियों को सुधारने का यह आखिरी मौका होगा. लेकिन भारतीय टीम की एक ऐसी कमी है, जो दूर नहीं हो पा रही. दरअसल, एक खिलाड़ी पर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ लगातार भरोसा जता रहे हैं और वह हर बार निराश कर रहा है.
कहीं रोहित का चहेता ना बन जाए टीम इंडिया के लिए विलेन
दरअसल, भारतीय टीम में पिछले काफी समय से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार मौके मिल रहे हैं. लेकिन वह हर बार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. उन पर कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पूरा भरोसा दिखा रहे हैं.
हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा गया. लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए और फ्लॉप हो गए. इससे पहले भी एक अभ्यास मैच में उन्होंने 16 गेंदों में केवल 9 रन बनाए थे. वह दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए.
पिछली 20 पारियों में बनाए केवल इतने रन
ऋषभ पंत को भले ही लगातार मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन उनकी पिछली 20 टी-20 पारियों के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. उन्होंने इस दौरान केवल एक बार अर्धशतक लगाया है. वह पिछली 10 पारियों में तो केवल 27, 20*, 17, 14 , 44, 33*, 24, 14, 1, और 17 रन बना सके हैं और ऐसा नहीं है कि इस दौरान उन्हें निचले क्रम में भेजा गया हो. उन्होंने ज्यादातर बार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की है. ऐसे में पंत टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप में मुसीबत बन सकते हैं.