“रहने दे तू बॉल मत डाल रील्स ही बना”, श्रेयस अय्यर की गेंदबाज़ी देख ख़ुद को हंसने से रोक नहीं पाए रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में बीते 9 मार्च की सुबह 9:30 बजे से खेला जा रहा है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का रही है, और दूसरे दिन चाय काल तक 7 विकेट के नुकसान पर 400 रन जोड़ लिए है।

उस्मान ख़्वाजा और कैमरन ग्रीन ने इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ो को खूब छकाया है। दोनों ने मिलकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचव विकेट के लिए इस सीरीज में रिकॉर्ड 208 रन की साझेदारी निभाई। ग्रीन को अश्विन ने 114 रन पर चलता किया, और उस्मान ख़्वाजा 180 रन पर पटेल ने आउट किया। वही इस मैच में श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

गेंदबाजी कर रहा या रील बना रहा

रोहित शर्मा ने अपने मुख्य गेंदबाजों के प्रभावी नहीं होने पर गेंद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer bowling video) को थमाई। रोहित को श्रेयस से शायद सरप्राइज विकेट की उम्मीद थी। विकेट तो नहीं मिला लेकिन श्रेयस (Shreyas Iyer) ने रोहित को अपनी गेंदबाजी से (Shreyas Iyer bowling video) ही सरप्राइज दे बैठे।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी का मजाक उड़ाते दिखे। रोहित को फिल्ड पर बैठ हंसते हुए देखा गया। दरअसल, श्रेयस ने अपने ओवर की पहली गेंद स्मिथ को फुल टॉस फेंकी जिसपर स्मिथ ने छक्का जड़ने की जगह सिंगल लिया। इसी बीच श्रेयस की गेंदबाजी एक्शन और गेंद को देख फैंस श्रेयस को सोशल मीडिया पर रील बनाने का सुझाव देने लगे। हिटमैन ये देखने के बाद मैदान पर बैठ के खिलखिला के हंसने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *