टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और भारत को उनकी कमी काफी खल रही है. लेकिन ज्यादा दिनों तक ऐसा नहीं होगा. भारत को रविंद्र जडेजा जैसा ही ऑलराउंडर खिलाड़ी मिल गया है. इस समय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के तहत मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं.
पुद्दुचेरी और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए मैच के दौरान एक युवा खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही एक पारी में 7 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया और अब इस खिलाड़ी को लोग भारतीय टीम का अगला रविंद्र जडेजा बता रहे हैं.
डेब्यू मैच में 7 रन देकर झटके 7 विकेट
छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 162 रन बना सकी. लेकिन जब पुद्दुचेरी की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 37 रन पर ही ढेर हो गई. छत्तीसगढ़ के गेंदबाज अजय जादव मंडल ने 11.2 ओवर में केवल 7 रन दिए और 7 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की टीम ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया और पुद्दुचेरी को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन पुद्दुचेरी 170 रन बनाकर ढेर हो गई और इस तरह से छत्तीसगढ़ की टीम ने 132 रनों से मुकाबला जीत लिया. अजय जादव मंडल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
लोग बता रहे अगला रविंद्र जडेजा
अजय जादव मंडल के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना रविंद्र जडेजा के साथ होने लगी है. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक भी लगाया था. 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 1050 रन बना चुके हैं और 81 विकेट ले चुके हैं. वहीं 34 टी20 मैचों में उनके नाम 725 रन और 28 विकेट है.