VIDEO- 20 मिनट की बैटिंग, 7 बार गेंद गई बॉउंड्री पार, DC के खिलाफ 50 रन ठोक कोहली ने मनाया ‘सेंचुरी’ वाला जश्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB Vs DC) के बीच बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार पारी का आगाज करते हुए आईपीएल का अपना 47वां अर्धशतक जड़ दिया है.

अपने आईपीएल के 47वां अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अग्रेसिव मोड में जश्न मनाया. उन्होंने अपने 50 रन के स्कोर को ऐसे सेलिब्रेट किया जैसे उन्होंने शतक जड़ दिया हो. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने जड़ा आईपीएल का 47वां अर्धशतक, मनाया अनोखा जश्न

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने क्रीज पर बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बैंगलोर के वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने आए थे.

जिसके बाद डुप्लेलिस ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 1 चौके की मदत से 22 रन की पारी खेली. तो वहीं विराट कोहली ने 34 गेंदों का सामना करते हुए अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि, अपने करियर का 47वां अर्धशतक जड़ने के बाद कोहली ने शतक वाला जश्न मनाया है.

कैसा है कोहली का अब तक का आईपीएल करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में अब तक कुल 226 मुकाबले खेले हैं. जिसमें कोहली ने 36.69 की औसत से 6788 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक के साथ-साथ कोहली के46 अर्धशतक भी शामिल हैं. आपको यहाँ यह भी बता दें कि विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. आईपीएल 2016 में कोहली ने 16 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 973 रन बनाए थे और अब तक एक सीजन में किसी बल्लेबाज ने इतना रन नहीं बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *