वूमेन प्रीमियर लीग का बारवा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच मुंबई में आयोजित किया गया जहां टॉस जीतकर गुजरात जॉइंट्स ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए इसके जवाब में गुजरात 107/9 रनों पर धराशाई हो गई। वह इस 55 रन कीं जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने वूमेन प्रीमियर लीग में लगातार पांचवीं जीत का पंच लगा दिया है इसके साथ ही वह प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर गई हैं।
प्लेऑफ में किया मुंबई ने प्रवेश
मुंबई इंडियंस अब वह मैच प्रीमीयर लीग 2023 के प्रथम संस्करण में पहली टीम बनी योग्य प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है जहां खेल के कुल 5 मुकाबले में पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज कर हरलीन कोर की टीम ने इतिहास रच दिया है। वहीँ मुंबई की जीत से बनग्लोर की टीम के पास अभी भी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरक़रार है ।
हरमनप्रीत ओर यस्तिका भाटिया की तूफानी पारी
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया ने पहले विकेट मैथ्यूज के 0 रन पर आउट होने के बाद मोर्चा संभालते हुए तूफानी पारी खेली जहां उन्होंने 37 गेंद में 5 चौके और एक छक्के ठोकर 44 रन बनाए। वहीं ब्रंट ने 36 रन की पारी खेली। हरमाप्रीत ने 30 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के ठोके और टीम को 162 रन बनाए। गुजरात की ओर से गार्डनर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए वहीं किम ग्रथ, स्नेह राणा और तनुजा को एक एक सफलता मिली।
हरलीन का संघर्ष गया बेकार
जीत के लिए 163 रनों का पीछा करने उतरे गुजरात की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर हरलीन रही । उन्होंने तीन चौके की मदद से 23 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली वहीं गुजरात के 6 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हरलीन के अलावा स्नेह राणा ने 20 रन और सुषमा वर्मा ने 18 रनों की पारी खेली।
मुंबई की गेंदबाजी की बात की जाए तो मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज और ब्रंट ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित की वही वोंग के खाते में एक सफलता रहे और एमिली ने एक विकेट चटकाया।
अंकतालिका
मुंबई इंडियंस महिला : 10 अंक
दिल्ली कैपिटल्स : 8 अंक
यूपी वारियरज़ 4 अंक
गुजरात जायंट्सगुजरात जायंट्स : 2 अंक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 0 अंक