VIDEO- हरमनप्रीत के हवाई शॉट पर बाज की तरह झपटी हरलीन, छलांग लगाकर लिया अद्भुत कैच, तालियों से गूंजा स्टेडियम

वीमेन प्रीमियर लीग का 12 वां मैच गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के मैदान पर आयोजित हु । जहाँ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 5 मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की और इस सीजन में प्लेऑफ में बिना किसी हार के पहुंचने वाली प्रथम टीम बानी है । वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए जहां जीत के लिए गुजरात जायंट्स की टीम को 163 रनों का लक्ष्य दिया। जहां गुजरात की टीम 9 विकेट पर 107 रन की बना पाई और इस मैच को मुंबई ने 55 रनों से जीत लिया।

जहां इस मैच में एकमात्र गुजरात की प्लेयर चमकी वो रहीं हरलीन जिन्होंने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए एक रन आउट किया तो हरमनप्रीत का करार शॉट जो की सीमा रेखा के बेहद करीब से जा रहा था उसे डाइव लगाकर कैच में तब्दील कर उनकी 51 रन की पारी का अंत किया।

हरलीन( Harleen Deol)ने किया अकेले संघर्ष

हरलीन ने ऑल राउंड खेल का प्रदर्शन किया जहां जीत के लिए 163 रनों का पीछा करने उतरी टीम गुजरात की टीम के विकेट गुच्छों में गिरे वहीं हरलीन ने गुजरात की ओर से 23 गेंद में 22 रन की सर्वाधिक पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके ठोके। वहीं फील्डिंग के दौरान उन्होंने हरमनप्रीत और काजी को जबरदस्त ढंग से रन आउट सनसनी मचा दी थी ।

अगर किसी एक गुजरात के प्लेयर का नाम लिया जाए जिसने मुंबई इंडियंस को टक्कर दी तो उनका नाम हरलीन होगा। जहां उन्होंने ऑल राउंड प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जीत मुंबई इंडियंस की हुई। वहीं अंक तालिका में मुंबई की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर काबिज है वहीं गुजरात की टीम 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

हरलीन (Harleen Deol CATCH )का जबरदस्त हरमनप्रीत का कैच

पारी का 20 वां ओवर फेकने गार्डनर आई जहां 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने हवाई शॉट खेली और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन की ओर तेज गति से निकली वहीं मिड विकेट की दिशा में चुस्त और मुस्तैद खड़ी हरलीन ने हवा में डाइव लगाकर जबरदस्त कैच पकड़ा और हरमन की पारी का अंत किया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *