मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई नीलामी में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पर पैसों की बारिश हुई।विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को विराट कोहली की टीम RCBW ने अपने साथ जोड़ लिया है. रेणुका को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइंजियों ने बिडिंग में काफी पिछा किया. लेकिन अंत में रेणुका पर आरसीबी ने 1.50 करोड़ ऊंची बोलीं लगातकर अपने साथ जोड़ लिया है.
आरसीबी द्वारा करोड़ों में खरीदे जाने के बाद रेणुका ठाकुर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी मां बेटी को खरीदे जाने पर गांव में मिठाईयां बांटती हुईं नजर आ रही है. रेणुका सिंह को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में RCB ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। महज 27 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश की ये बेटी करोड़पति बन गई है। रेणुका सिंह ठाकुर के क्रिकेटर बनने का सफर संघर्षों से भरा हुआ रहा है। कम उम्र में पिता को खोने के बाद रेणुका ने जीतोड़ मेहनत के दमपर ये मुकाम हासिल किया है।
रेणुका का यह तक का सफ़र संघर्ष भरा था ,पिता के गुजरने के बाद
रेणुका सिंह की मां सुनीता ने हिमाचल सिंचाई विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम कर बेटी का पालन-पोषण किया है। बेटी के ऑक्शन में 1.5 करोड़ की कीमत में बिकने पर मां ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरी बेटी ने जो कुछ भी हासिल किया है, वह उसकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून के कारण है।’
रेणुका की मां ने आगे कहा,-‘‘जब वह छोटी थी तो लड़कों की टीम में खेलती थी। लकड़ी का डंडा या प्लास्टिक के बल्ले जैसा जो कुछ भी उपलब्ध होता तो वो उससे खेलने ले जाती थी। मेरे पति की मृत्यु के बाद, हमने आर्थिक रूप से काफी संघर्ष किया था। लेकिन मैंने कभी भी आर्थिक तंगी को अपनी बेटी के सपनों के बीच में नहीं आने दिया। वह हमेशा आईपीएल के मैचों को बड़े चाव से देखती थी। अब उसे इसमें खेलते देखना एक सपने के सच होने जैसा होगा।’
▶️ Not just from South Africa, we have s̐̈w̐̈e̐̈e̐̈t̐̈ reactions from Himachal too! Here’s Renuka Singh’s family she was picked by RCB at INR 1.5CR. #WPLAuction pic.twitter.com/BbV40stApL
— JioCinema (@JioCinema) February 13, 2023
मां ने खुशी का इजहार करके हुए पुरे गांव में बाटी मिठाइयां
रेणुका ठाकुर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज हैं. वो भारतीय महिला टीम के लिए 28 टी20 और 9 वन डे क्रिकेट मैच खेल चुकी हैं. रेणुका हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के परसा गांव की रहने वाली हैं. जब यह खिलाड़ी 3 साल की तो उनके पिता का निधन हो गया था. लेकिन मां सुनीता ठाकुर ने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए कभी अभी अपनी मजबूरी को सामने नहीं आने दिया.
वहीं उन्हें जैसे ही पता लगा कि उनकी बेटी रेणुका सिंह ठाकुर को विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन टीम द्वारा 1.50 करोड़ में खरीद लिया गया तो वह खुशी के मारे पूले न समाई और अपने गांव में लोगों को मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी. जिसका खूबसरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है.