VIDEO -”वैलेंटाइन डे”के खास मौके पर कुलदीप यादव ने जडेजा संग मिल चहल के साथ की बेवफाई “नींद चुराई मेरी”, फैंस को दिया जोरदार सरप्राइज

14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे बनाती है। सब अपने-अपने अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं। फोटो शेयर करते हैं। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया और अपने फ्रेंड्स को सरप्राइज दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया। जिसमें भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी दिखाई दिए।

कुलदीप और जडेजा ने दिया फैंस को सरप्राइज
कुलदीप यादव द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। कि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा बॉलीवुड सॉन्ग “नींद चुराई मेरी” पर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने इंडियन जर्सी पहन रखी है साथ ही में काला चश्मा लगा रखा है। कुलदीप यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “आप सभी के लिए वैलेंटाइन डे सरप्राइज”

कुलदीप यादव ने चहल के साथ की बेवफाई
कुलदीप यादव की इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र ने अपनी अपनी कमेंट भी एक यूजर ने तो यजुवेंद्र चहल की याद भी दिला दी। बहुत सारी यूजर को रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का लुक और अंदाज बहुत पसंद आया। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा “चहल से बेवफाई, यह महंगा पड़ सकता है कुलदीप भाई”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav (@kuldeep_18)


कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को क्या कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय साइट का हिस्सा बन चुके हैं। कुलदीप यादव का नागपुर के पहले टेस्ट मुकाबले में शामिल नहीं किया गया। रविंद्र जडेजा को शामिल करने पर उन्होंने 7 विकेट के अलावा 70 रन की अहम पारी खेली उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *