क्रिकेट देश दुनिया में आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसके प्रति लगाव अब महिलाओं में भी देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन समाप्त हुआ जिसमें दुनियाभर की महिला क्रिकेटरों ने भाग लिया और उनको उनकी काबिलियत के बल पर 5 टीमों ने खरीदा। इस बीच राजस्थान की एक 14 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लंबे-लंबे शॉट लगाती नजर आ रही है। वहीं हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है जिसमें लोग उसे लेडी सूर्यकुमार यादव बता रहे हैं।
बाड़मेर का बताया जा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को बहुत सारे वीडियो ने शेयर किया है। एक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में बताया है कि यह राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव में शूट किया गया है। कैप्शन में लिखा है,
“रेतीले समंदर में भी हिम्मत से हुनुर का जादू नजर आता है…ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है, मैदान में चौके पर छक्का लगा सकती हैं। बस मौके की जरूरत है। वीडियो बाड़मेर के छोटे से गाँव शेरपूरा कानासर, शिव, का है।”
वीडियो में कुछ बच्चे रेतीले खेत में क्रिकेट खेल रहे हैं। एक लड़की सूट-सलवार पहनकर बैटिंग कर रही है। लड़की बेखौफ अंदाज में कई कदम आगे बढ़-बढ़कर गेंदबाजों पर लंबे-लंबे शॉट लगा रही है, वो भी बिना किसी ग्लव्स, पैड या अन्य सुरक्षा उपकरण के। गेंदबाज भी उसकी जोरदार बल्लेबाजी के आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को जमकर मिल रहे हैं लाइक्स
अशोक की तरफ से 12 फरवरी की शाम 8 बजे शेयर किए गए वीडियो को 13 फरवरी की शाम तक 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे, जबकि 46 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके थे। इसी तरह, स्वाति मालीवाल ने यह वीडियो 13 फरवरी की दोपहर 3.28 बजे पोस्ट किया। शाम तक ही इसे 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे और 1.12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे।