चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 61 वां खेला गया जहाँ धोनी की टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का दिल जीत लिया। ये तस्वीर एमएस धोनी (MS Dhoni) और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की (Sunil Gavaskar) है।
धोनी-गावस्कर की तस्वीर वायरल
दरअसल, इस मैच (CSK vs KKR) में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। 7 विकेट से मैच गंवाने के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं दिखी बल्कि फैंस उनके लिए पागल दिखे।
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान तो धोनी को कमेंटेटर के सवाल के आवाज को तेज करना पड़ गया। इसी कड़ी में माही ने रिंकू सिंह को ऑटोग्राफ दिया। साथ ही स्टेडियम में फैंस के साथ मुखातिब हुए। इसी बीच उनकी मुलाकात पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की (Sunil Gavaskar) से हुई। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और इसके बाद माही ने लिटिल मास्टर के शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ दिया। इसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
चेन्नई ने गंवाया बड़ा मौका
गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अगर मैच जीत जाती तो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाती लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आज चेन्नई की बल्लेबाजी बहुत ख़राब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत ख़राब रही।
गायकवाड़ 17 तो कॉनवे मात्र 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे पर 16 रन बनाकर आउट हुए, तो शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 34 गेंदों में 3 छक्के-1 चौका की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं, धोनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे तो जडेजा ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं, गेंदबाजी में सिर्फ दीपक चाहर ही 3 विकेट चटका सके।
His legacy shall always remain unmatched..#MSDhoni https://t.co/M5iGKnyHga
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ (@FanXGaurav) May 14, 2023