भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर पूरी दुनिया की नजर है. आईसीसी टेस्ट चैपियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज से होकर भारतीय टीम के फाइनल का रास्ता गुजरता है. नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में पारी और 132 रन से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने पहला कदम मजबूती से बढ़ाया है. अब दूसरे मैच में भारत जीत हासिल कर ट्रॉफी का फैसला करना चाहेगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भारतीय टीम का कब्जा है. पिछली तीन सीरीज में से एक बार घर पर और दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर जाकर भारत ने हराया ट्रॉफी अपने नाम की है. अब दिल्ली का टेस्ट मैच भारत अगर जीत लेता है तो सीरीज की नतीजा अगले दो मैच हारने के बाद भी 2-2 से बराबर ही हो सकती है. ऐसी सूरत में भी ट्रॉफी भारतीय टीम के पास ही रहेगी.
नागपुर में शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पलटवार की ताक में होगी लेकिन भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट में पहले से ज्यादा ताकतवर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है. चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए इन फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वापसी करने को तैयार हैं. चोट से रिकवरी कर वो पूरी तरह से फिट हैं और प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी तय है.
श्रेयस अय्यर ने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाते हुए करियर का धमाकेदार आगाज किया था. तब से अब तक उन्होंने कुल 12 पारियों में 5 अर्धशतक जमाया है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में 87 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया था.-
श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर छोटा है लेकिन काफी शानदार आंकड़े नजर आते हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 56.72 की बेहतरीन औसत से कुल 624 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 105 रन का है जो उन्होंने डेब्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.