आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.
जवाब में बैंगलोर के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 174 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया. बैंगलोर के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दो गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. पृथ्वी शॉ को बैंगलोर के खिलाड़ी अनुज रावत ने रन आउट कर दिया.
Prithvi Shaw के रन आउट होने पर कोहली ने दिए भड़काउ रिएक्शन
दिल्ली के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने काफी भड़काउ रिएक्शन दिया है जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को शुरू से ही पसंद नहीं करते हैं क्योंकि पृथ्वी शॉ के उपर ड्रग्स लेने के आरोप लग चुके हैं और यही वजह है कि जब कोहली के हाथ में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी थी तो उन्होंने पृथ्वी शॉ को कभी भी टीम में शामिल होने का मौका नहीं दिया था.
Terrific fielding from Anuj Rawat #PrithviShaw #RCBvDC#RCBvsDC #DCvRCB #DCvsRCB#TATAIPL2023 #TATAIPL #IPL23#IPL2023 #Cricket pic.twitter.com/DlU2teFLal
— Cricopia.com (@cric_opia) April 15, 2023
आईपीएल 2023 में अब तक फ्लॉप रहे हैं शॉ
बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. इस साल उन्होंने आईपीएल में इन 5 मैच में केवल 6.8 की औसत से 34 रन बनाए हैं. पृथ्वी एक बहुत ही ख़राब फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और इस वजह से उनकी टीम को भी अब तक किसी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई है.