VIDEO- “कप्तानी में ये तो रोहित से भी 2 क़दम आगे है”, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस हुई विजयरथ पर सवार, तो फैंस ने दिल खोल कर लुटाया प्यार

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग में अभी तक खेले गए पांचो मैचों में जीत दर्ज़ कर ली है। वहीं आज मंगलवार 14 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (Mumbai Indians vs Gujarat Giants) के बीच इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने थी।

इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया। जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बदौलत गुजरात को 163 रनो का टारगेट दिया। जिसे गुजरात हासिल नहीं कर पाई और मुंबई ने 55 रनो से बड़ी जीत दर्ज कर ली।

हरमनप्रीत कौर ने फिसरे खेली कप्तानी पारी
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मैच में भी लगतार पांचवी बार टॉस हारी, और पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आना पड़ा। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज़ हेले मैथ्यूज को बिना खाता खोले आउट होने के बाद मुंबई की पारी सूझ बुझ से आगे बढ़ने लगी। एक वक़्त पर मुंबई की पारी धीमी हो गई थी।

लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पिच पर आते ही मैच में जान डाल दी और मुकाबले को पलट दी। जैसा की इस पुरे सीजन में कौर को देखा है ठीक उसी अंदाज़ में हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चौको की मदद से 51 रन बना डाले। जिस वजह से मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 55 रन से जीता। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस हरमनप्रीत कौर की तारीफ कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *