भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बना सकी, जिसके जवाब में जब बांग्लादेश की टीम पहली पारी में उतरी तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेशी टीम 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई है. हालांकि भारत की तरफ से पहली पारी में आठवें और नौवें क्रम के खिलाड़ियों ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और खूब चौके-छक्के भी लगाए, जिसे देखकर बांग्लादेशी गेंदबाजों के होश उड़ गए और एक विश्व रिकॉर्ड भी बन गया.
भारत के आठवें और नौवें क्रम के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
दरअसल, भारत की तरफ से आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव आए थे. इन दोनों ही गेंदबाजों ने भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी भी हुई. रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन की पारी खेली, तो वहीं कुलदीप यादव ने भी 40 रन बनाए. इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई.
जड़े खूब चौके-छक्के
आमतौर पर निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए टेस्ट में चौके-छक्के लगाना मुश्किल होता है. लेकिन अश्विन और कुलदीप यादव ने काफी धमाल मचाया. अश्विन ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि कुलदीप यादव ने भी 5 चौके जड़े. इन दोनों ने उस समय बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब भारतीय टीम 300 रन के भीतर सिमटती हुई नजर आ रही थी. यह कुलदीप यादव के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
बना सकते हैं बड़ा विश्व रिकॉर्ड
भारत की तरफ से पहली पारी में 8वें विकेट के लिए अश्विन और कुलदीप यादव ने 92 रन की साझेदारी निभाकर कमाल कर दिया. यह अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन अश्विन अगर बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में 8 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.