IND vs BAN: भारतीय गेंदबाज से भिड़ा बांग्लादेशी बल्लेबाज तो बीच में कूद पड़े विराट कोहली, इस तरह कर दी बोलती बंद, देखें video

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन था. भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बना पाई. लेकिन जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. हालांकि बांग्लादेश की पारी के दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हो गई.

बांग्लादेश के बल्लेबाज और भारत के गेंदबाज के बीच जुबानी जंग हुई. बाद में विराट कोहली भी इस जंग में कूद पड़े और उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे सबकी बोलती बंद हो गई. अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर भारतीय फैंस कोहली की काफी तारीफ कर रहे हैं.

आपस में भिड़े बांग्लादेश-भारत के खिलाड़ी

दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर विकेट लिया और इसके बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने गेंद से ही नहीं बल्कि अपनी बातों से भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान किया. इसी दौरान मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास की बहस शुरू हो गई. मोहम्मद सिराज की बातों से परेशान होकर लिटन दास भी चुप नहीं रहे और उन्होंने करारा जवाब दिया.

लिटन दास ने सिराज को हाथों से इशारा करके यह कहा कि आपने क्या कहा, मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया. मामला बढ़ता देख बीच में अंपायर आ गए. लेकिन जब अगली गेंद पर सिराज ने लिटन दास को आउट किया तो सिराज ने उन्हें मुंह पर उंगली रख खामोश रहने का इशारा दिया. इसी दौरान विराट कोहली बीच में आ गए और जश्न मनाने लगे. उन्होंने अपने कानों में हाथ लगाकर बांग्लादेशी फैंस को इशारा किया कि अब उन्हें शोर सुनाई नहीं दे रहा. अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *