IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के लिए आई अच्छी खबर, रोहित समेत कई खिलाड़ियों को करोड़ों का फायदा पहुंचाने जा रही BCCI

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वह चोटिल हैं. उनकी जगह केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक बीसीसीआई भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को करोड़ों का फायदा पहुंचाने वाली है और यह खबर सुनकर भारतीय क्रिकेटर भी खुश हो जाएंगे.

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को दी बड़ी खुशखबरी

बीसीसीआई की आईपीएल के जरिए हर साल काफी मोटी कमाई होती है और इस वजह से अब खिलाड़ियों को भी काफी फायदा हो सकता है. जल्द ही बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी करने वाली है और इस बार खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है, ऐसी जानकारी मिली है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ों का फायदा होगा.

लगेगी करोड़ों की लॉटरी

हाल ही में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी कि इस बार बीसीसीआई खिलाड़ियों की सैलरी 10 से 20 परसेंट बढ़ाने की योजना बना रही है. भारतीय टीम पिछले 4 सालों से बहुत ज्यादा मुकाबले खेल रही है और इस दौरान खिलाड़ियों की सैलरी में बिल्कुल भी इंक्रीमेंट नहीं हुआ. इसी वजह से हम हम खिलाड़ियों की सैलरी 10 से 20 फ़ीसदी बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. मीटिंग में इस बारे में फैसला किया जाएगा.

रोहित समेत कई खिलाड़ियों को होगा बड़ा फायदा

बता दें कि भारतीय टीम में इस समय सबसे ज्यादा सैलरी ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को मिलती है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इन्हें 7 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं और अगर इनकी सैलरी बढ़ती है तो इन्हें 10 करोड़ सालाना मिल सकते हैं. वही ग्रेड ए के खिलाड़ियों की सैलरी 5 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़, ग्रेड बी के खिलाड़ियों की सैलरी तीन करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों की सैलरी 3 करोड़ की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *