IND vs BAN: पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने छीन ली किंग कोहली की बादशाहत

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे और एक बार फैंस को उन्होंने फिर से निराश कर दिया. हर किसी को विराट कोहली से शतक की उम्मीद थी. लेकिन कोहली ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है और एक स्टार खिलाड़ी ने उनसे उनकी बादशाहत छीन ली. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

विराट कोहली को आईसीसी ने दिया बड़ा झटका

आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की और इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पहले नंबर पर बरकरार है. लेकिन उन्होंने विराट कोहली की बादशाहत खत्म कर दी. मार्नस लाबुशेन ने भारत के लीजेंड विराट कोहली की ऑल टाइम रेटिंग की बराबरी कर ली. मार्नस लाबुशेन के टेस्ट रैंकिंग में 937 रेटिंग अंक हैं जो विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग रही है और इस तरह उन्होंने कोहली की बादशाह खत्म कर दी.

इस तरह मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को बड़ा झटका दिया. मौजूदा समय में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन अब लाबुशेन ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 163 रन बनाकर उनकी बराबरी करते हुए उन्हें बड़ा झटका दिया है. वैसे मार्नस लाबुशेन से 1 अंक आगे केवल चार ही खिलाड़ी रह गए हैं. हालांकि वह सभी खिलाड़ी पहले ही रिटायर हो चुके हैं.

वनडे में ऐसी है कोहली की रैंकिंग

विराट कोहली की वनडे रैंकिंग की बात करें तो वह इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में आठवें पायदान पर चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में शतक लगाया था. 113 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली दसवें पायदान से आठवें नंबर पर आ गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा नौवें नंबर पर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *