विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारतीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से रनों का अंबार लगाते हुए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विराट अब एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले विराट कोहली पूर्व श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने (12650) से 62 रन पीछे थे और लिस्ट में छठे नंबर पर थे। लेकिन तिरुवनन्तपुरम में उतरने के बाद उन्होंने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की और जयवर्धने को पीछे छोड़ने में सफल रहे। विराट यहीं नहीं रुके और सीरीज की दूसरी सेंचुरी लगाते हुए अपना 46वां वनडे शतक भी पूरा किया।
बता दें कि विराट कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 73 शतक हो चुके हैं और सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (100) के नाम दर्ज हैं। विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों की बात करें तो उनके अब 24700 से अधिक रन हो गए हैं और वह यहां लिस्ट में छठे स्थान पर काबिज हैं।
वहीं इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा वनडे शतक जड़ दिया है. गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौका और 2 छक्का ठोका. वहीं मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची टीम इंडिया का स्कोर खबर लिखे जाने तक 250 के पार पहुंच गया है.
शुभमन गिल ने जड़ा दूसरा वनडे शतक
शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में करियर का दूसरा शतक ठोका. गिल ने 97 गेंदों पर116 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें रजिथा ने बाेल्ड किया. गिल ने 89 गेंदों में ही 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा कर लिया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.36 का था. इससे पहले गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में जब ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर टीम इंडिया प्लेइंग XI में शामिल किया था तो सभी ने सवाल खड़े किए थे, लेकिन गिल ने अपने दमदार खेल से सबको जवाब दे दिया है.